हरिद्वार को हेरीटेज सिटी घोषित करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार को हेरीटेज सिटी घोषित करने की मांग


हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। विधायक एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रस्तावित कॉरिडोर को रोड़ी बेलवाला मैदान से लेकर पंतदीप क्षेत्र में बनाए जाने की मांग की है।

विधायक मदन कौशिक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके शासकीय आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि हरिद्वार शहर को हेरीटेज सिटी घोषित किया जाए। नगर विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की कि हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर को रोड़ीबेल वाला मैदान से लेकर पंतद्वीप क्षेत्र में बनाया जाना चाहिए। हरिद्वार में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जानी चाहिए। हरिद्वार के बाजारों का पौराणिक और आध्यात्मिक स्वरूप बना रहना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि हरिद्वार में कॉरिडोर का निर्माण हरिद्वार की जन भावनाओं के अनुरूप होगा और किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। हरिद्वार के सभी वर्गों एवं हरिद्वार के सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारिक एवं धार्मिक संगठनों से विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story