रेल लाइन से जुड़े एलपीजी बॉटलिंग प्लांट तो आपूर्ति की राह होगी आसान, लिखा पत्र
हरिद्वार, 18 अगस्त (हि.स.)। लंढौरा स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग की गई है। इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने रेलवे उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि उत्तराखंड तीर्थाटन का बड़ा केंद्र होने के साथ पर्यटक स्थल भी है। रुड़की क्षेत्र के नजदीक स्थित भारत पेेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का एलपीजी बॉटलिंग प्लांट है, जहां से उत्तराखंड के सभी जिलों की 75 गैस एजेंसियों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की सप्लाई की जाती है। सावन माह में करोड़ों श्रद्धालु हरिद्वार कावड़ लेने आते हैं और हरिद्वार में कुंभ व अर्धकुंभ सहित अन्य स्नान पर्वों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में हरिद्वार प्रशासन की ओर से भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिए जाते हैं और बहुत से मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाती है। इसका असर गैस सिलेंडर के वितरण पर पड़ता है, इसलिए एलपीजी बाउलिंग प्लांट को रेलवे लाइन से जोड़ा जाना चाहिए जिससे ऐसे अवसरों पर रेलवे वैगन से एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।