औली वैकल्पिक मार्ग को लामरी तोक को जोड़ने की मांग
गोपेश्वर, 20 सितम्बर (हि.स.)। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति और लामरी तोक के भूस्वामियों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली के लिए बनाये जाने वाले वैकल्पिक मोटर मार्ग को लामरी तोक से ले जाने की मांग की है।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक अतुल सती, प्रवक्ता कमल रतूड़ी, भू स्वामी किरन देवी, संजय राणा का कहना है कि लामरी तोक में काश्तकारी की भूमि है जहां पर आलू, राजमा, सेब के साथ अन्य पैदावार की जाती है। साथ ही यहां पर स्थानीय बेरोजगारों की ओर से होम स्टे भी बनाये गये है। सड़क के अभाव में यहां पर होने वाली पैदावार को सड़क मार्ग तक लाने में काफी परेशानी होती है। यदि यह स्थान सड़क मार्ग से जुड़ जाता है तो स्थानीय लोगों को अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में काफी सुविधा मिलेगी साथ ही स्थानीय बेरोजगारों की ओर से यहां बनाये गये होम स्टे को भी फायदा मिलेगा और अन्य बेरोजगारों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे।
ज्ञापन देने वालों में अतुल सती, कमल रतूड़ी, संजय राणा, अब्बल सिंह, कमल किशोर डिमरी आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।