प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग

प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग


देहरादून, 03 मई (हि.स.)। उत्तराखंड महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते एवं सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। इसके लिए देहरादून पासपोर्ट अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भेजा है।

महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया है। सैकड़ों महिलाओं से दुष्कर्म का आरोपित देश छोड़कर भाग गया। इसके लिए वीजा जारी करना एवं एयरपोर्ट से जाने देने में जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पत्र के माध्यम से प्रज्वल रेवन्ना व उनके पिता एचडी रेवन्ना के पासपोर्ट रद्द करने के साथ उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story