आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग
हरिद्वार, 30 दिसम्बर(हि. स.)। भैरव सेना के अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।
इस दौरान मोहित चौहान ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक निर्माण किए जा रहे हैं। जिस पर एचआरडीए को रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में विभाग ने कार्रवाई नही की तो कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो भैरव सेना आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी पूरे मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
महासचिव सोनू राज उपाध्याय, अंकित कुमार, अभिषेक शर्मा, मोनू राजपूत, अनुज, पारस कुमार आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।