सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उत्तराखंड के शहरों में मेट्रो चलाने की मांग की

WhatsApp Channel Join Now
सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में उत्तराखंड के शहरों में मेट्रो चलाने की मांग की


देहरादून, 24 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने बुधवार को लोकसभा सदन के शून्य काल में नैनीताल उधमसिंह नगर सहित हरिद्वार और देहरादून के लिए मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग रखी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री भट्ट ने लोकसभा सदन के शून्य काल के दौरान कहा कि पर्यटन, तीर्थाटन, लोकल व्यवसाय सहित लोकहित के लिए काठगोदाम, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, रूद्रपुर, लालकुआं, किच्छा, नानकमत्ता, सितारगंज, खटीमा, टनकपुर में मेट्रो ट्रेन का चलाया जाना आवश्यक है। सांसद भट्ट ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में मेट्रो शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड में तराई क्षेत्र में मेट्रो ट्रेन चलाई जाने की मांग तेजी से उठ रही है। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, देहरादून, विकास नगर क्षेत्र में भी मेट्रो ट्रेन संचालित करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story