राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मांग, जल्द मिले पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ
- अपर मुख्य सचिव कार्मिक को सौंपा पत्र, बोले- केवल दो माह का समय शेष
देहरादून, 04 मई (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव कार्मिक को पत्र प्रेषित कर कर्मचारियों को चयन वर्ष 2023-24 की समाप्ति से पूर्व पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।
संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के लगातार मांग किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ अनुमन्य किए जाने की व्यवस्था की थी। लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश के अधिकांश कार्मिकों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है। चयन वर्ष 2023-24 समाप्त होने में केवल दो माह का समय शेष है। ऐसे में पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था का लाभ पात्र कार्मिकों जल्द दिलाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।