पर्वतीय समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर सख्त कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 31 अगस्त (हि.स.)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो क्लिप में पर्वतीय समाज के लोगों के लिए बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस ऑडियो को लेकर पर्वतीय समाज में काफी रोष है।
शनिवार को पहाड़ी महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर ऑडियो क्लिप की जांचकर संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि दोषी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो।
एसएसपी से मिलने वालों में पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास, सचिव जसवंत सिंह बिष्ट, दीपक पांडेय, दुर्गेश उनियाल, अतोल गुंसाई, मनोज रावत, जयकिशन न्यूली, अजय नेगी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।