पुरानी पेंशन बहाली की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार, 26 मई (हि.स.)। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेश रस्तौगी शुक्रवार को तहसील परिसर लक्सर पहुंचे। उन्होंने यहां उप जिलाधिकारी गोपाल बिनवाल की गैर मौजदूगी में उनके पीएस मोहसिन अंसारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में राजेश रस्तोगी ने राज्य में तत्काल पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किये जाने की मांग की। रस्तौगी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य के सभी जनपदों एवं तहसीलों में भाजपा सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन चल रहे हैं। रस्तौगी ने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार है, इसलिए धामी सरकार को तत्काल प्रभाव से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर देनी चाहिये।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।