रक्षा मंत्री से की एनसीसी और सीएसडी कैंटीन की मांग

रक्षा मंत्री से की एनसीसी और सीएसडी कैंटीन की मांग
WhatsApp Channel Join Now
रक्षा मंत्री से की एनसीसी और सीएसडी कैंटीन की मांग


-विधायक शक्ति लाल शाह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखी सैनिकों की समस्या

नई टिहरी, 28 नवंबर (हि.स.)। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात कर विधानसभा के राजकीय इंटर कालेजों में एनसीसी शुरू करवाने और घनसाली क्षेत्र में सैनिकों की बाहुल्यता को देखते हुए यूआरसी एक्सटेंशन काउंटर और मोबाइल सीएसडी कैंटीन खुलवाने की मांग की है।

घनसाली के विधायक शक्ति लाल दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए उन्हें विधानसभा घनसाली की समस्याओं से अवगत कराते हुए यहां के इंटर कालेजों में एनसीसी शुरू करवाने की मांग करते हुए बताया कि घनसाली व भिलंगना क्षेत्र सैनिक बाहुल्य क्षेत्र हैं। सैनिकों के पुत्र-पुत्रियों सेना की सेवा में जाने में अच्छी रूचि रखते हैं, लेकिन विद्यालयों में एनसीसी न होने से अवसर मिलने में दिक्कतें होती हैं। इसलिए विधानसभा घनसाली के विद्यालयों में एनसीसी शुरू करवाई जाये।

सैनिकों के लिए विधायक शाह ने घनसाली विधानसभा में यूआरसी एक्सटेंशन काउंडर व मोबाइल सीएसडी कैंटीन खुलवाने की मांग करते हुए सौंपे पत्र के माध्यम से बताया कि घनसाली व भिलंगना क्षेत्र में 1400 पूर्व सैनिक व 700 सैनिक कार्यरत हैं। साथ ही यह सैनिक बहुत सारे सीमांत गांवों से ताल्लुक रखते हैं। सीएसडी कैंटीन 120 किमी दूर नई टिहरी शहर में है। यहां आने-जाने में आवाजाही की परेशानी के चलते दो दिन का समय लगता है, जिससे विधानसभा घनसाली के सैकड़ों सैनिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सैनिक व उनके परिवार सीएसडी कैंटीन का लाभ नहीं ले पाते हैं। नई टिहरी की सीएसडी कैंटीन का संचालन 9 माउंटने बिग्रेड जोशीमठ चमोली के तहत नरेंद्र नगर यूनिट करती है। इसलिए सैनिकों की परेशानियों को देखते हुए ब्लाक भिलंगना के घनसाली में यूआरसी एक्सटेंशन काउंटर व मोबाइल सीएसडी कैंटीन खुलवाई जाये। ताकि सैनिकों व उनके परिजनों को सीएसडी कैंटीन का सही तरीके से लाभ मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story