फर्जी चालान रसीद काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी से कांवड़ मेला क्षेत्र में फर्जी चालान रसीद काटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसोसिएशन का आरोप है की असामाजिक तत्व मेला क्षेत्र में फर्जी चालान रसीद काट कर अवैध वसूली कर रहे है।
शनिवार को लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी कावड़ मेले में नगर प्रशासन के साथ हर तरह का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम की चालान बुक लेकर कुछ लोग रेड़ी पटरी व्यापारियों के फर्जी चालान कर अवैध वसूली कर रहे है। उन्होंने नगर आयुक्त से मांग की की अवैध वसूली के मामले की जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।