सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
देहरादून, 30 मई (हि.स.)। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को मुस्लिम सेवा संगठन एवं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पदाधिकारी शहर काजी मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी के नेतृत्व में आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल से मिले।
शहर काजी मौलाना ने बताया कि एक व्यक्ति फेसबुक पर धर्मग्रंथ कुरान की प्रति भारत के हर चौराहे पर जलाने की बात कहकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने प्रकरण को गंभीरता से सुना और तत्काल एसएसपी पौड़ी को इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुलाकात करने वालों में जमीयत उलेमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी, मुस्लिम सेवा संगठन के संरक्षक जावेद खान, मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, जमीयत उलेमा ए हिंद के शहर सेक्रेट्री खुर्शीद अहमद, चांद कमेटी के सदस्य मुफ्ती ताहिर कासमी, कारी अब्दुल समद, इं. सलीम शाह, हारून राव आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।