युवक की पिटाई मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग
देहरादून, 24 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में देहरादून निवासी एक युवक की पिटाई मामले में मुस्लिम सेवा संगठन ने सरकार और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि गत रविवार को आकिब नामक युवक को तथाकथित कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर पीटा और उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी थी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और पुलिस जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी सदर राजू राव ने आकिब के द्वारा कांवड़ खंडित करना नहीं पाया गया है। मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, मुदस्सिर कुरैशी, साकिब कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, महताब कुरैशी, फरहान पठान, नाजिम खान, नाजिम जैदी, मौलाना मुहम्मद हाशिम उमर, रमीज राजा आदि ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।