ऋषिकेश घूमने आया युवक लक्ष्मण झूला के निकट गंगा में डूबा
ऋषिकेश, 08 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक लक्ष्मण झूला के निकट गंगा स्नान करते हुए डूबा। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि लक्ष्मणझूला पूल के पास एक युवक नहाते हुए नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गया है।
सूचना मिलते ही महावीर सिंह रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी। उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से यहां घूमने आया हुआ था और यहां यह हादसा हो गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर डाइविंग करते हुए उक्त युवक को लगभग 15 से 20 फ़ीट गहराई से बाहर कालकर अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक का नाम अमित गौतम पुत्र पदम गौतम, उम्र- 33 वर्ष, निवासी-पंजाबीबाग, दिल्ली बताया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।