ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला
हरिद्वार, 7 अक्टूबर (हि.स.)। ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन साैंपा।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के नेतृत्व में जनहितार्थ दिए गए सात सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई है कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए प्राइवेट स्कूलों की मनमानी करने पर रोक लगाई जाए। शहर में ट्रैफिक रूल को लागू करते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए। मिलावट खोरी पर अंकुश लगाते हुए मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री प्रतिबंधित की जाए तथा देवभूमि के युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए प्रतिबंधित नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर शिकंजा कसा जाए।
संगठन के जिला अध्यक्ष सुधांशु जोशी ने जिलाधिकारी को बताया कि संस्था विगत 22 वर्षों से मानवाधिकार के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य कर रही है। कोई भी पीड़ित अपनी शिकायत का समाधान कराने हेतु संस्था का सहयोग ले सकता है।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व लेबर कमिश्नर सुरेश चंद्र आर्य, उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री शिवाकांत पाठक, प्रदेश सह सचिव अशरफ अली, प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सदस्य सोहन लाल उर्फ सोम, जिला उपाध्यक्ष ऋषिपाल सैनी, महिला विंग प्रभारी एडवोकेट मीनू शर्मा, सदस्य देवांश वालिया, मीडिया प्रभारी मयंक वर्मा एवं पुलकित शुक्ला उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।