विदेशी मेहमान औणी गांव का भ्रमण कर देखेंगे उत्तराखंड का ग्रामीण परिवेश

WhatsApp Channel Join Now
विदेशी मेहमान औणी गांव का भ्रमण कर देखेंगे उत्तराखंड का ग्रामीण परिवेश


नई टिहरी, 26 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में जी-20 के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक में शामिल होने आए विदेशी प्रतिनिधि 28 मई को नरेंद्रनगर ब्लाक के औणी गांव का भ्रमण कर ग्रामीण परिवेश से रूबरू होंगे। इस दौरान प्रतिनिधियों को उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के रहन-सहन और संस्कृति की झलक दिखाई जायेगी। ग्रामीण परिवेश में विकास के बढ़ते कदमों की जानकारी भी दी जायेगी।

प्रतिनिधियों के भ्रमण से पूर्व शुक्रवार को डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने अधिकारियों की टीम के साथ औणी गांव में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने औणी गांव में बनाई गई सभी विभागों की इकाइयों एवं मुख्य वेन्यू का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई पर फोकस करने को कहा। जी-20 के तहत औणी गांव को स्मार्ट विलेज के लिए चयनित कर तैयार किया गया है। जिसमें सभी इकाइयों में आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, फॉरेस्ट म्यूजियम, मिल्क कलेक्शन सेंटर, पॉलीहाउस, बर्तन बैंक, मिनी बैंक आदि को विकसित किया गया है। इसके साथ ही इसमें ग्रामीण परिवेश के साथ शहरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि गांव का सर्वांगीण विकास से युक्त नजर आये। 28 मई को विदेशी मेहमान औणी गांव का भ्रमण कर उत्तराखंड की लोक संस्कृति, ग्रामीण रहन-सहन, स्थानीय लोक वाद्य यंत्र, खानपान, गांव के प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/वीरेन्द्र

Share this story