प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गंगा में किया दीपदान

प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गंगा में किया दीपदान
WhatsApp Channel Join Now
प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गंगा में किया दीपदान




हरिद्वार, 18 जनवरी (हि.स.)। गिरवर नाथ जन कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में गंगा में दीपदान करने का क्रम लगातार जारी है। राम भक्त उमंग उल्लास के साथ गंगा में दीपदान कर रहे हैं।

ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि पूरा देश भगवान श्रीराम के स्वागत का उत्सव मना रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार भी राममय हो चुकी है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में राम भक्त हर्ष के साथ दीपदान में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी आस्था प्रकट कर रहे है। प्रथम मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि मंदिर के लिए राम भक्तों ने लंबा संघर्ष किया। मंदिर बनने से समस्त देशवासी खुश है। भगवान श्रीराम अयोध्या में विराजमान होने वाले हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम राज्य का सपना पूर्ण होने वाला है।

दीपदान कार्यक्रम में समाजसेवी नरेश बेदी एवं सुजाता बेदी, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सचिन शर्मा एवं सन्नी वर्मा ,सचिव हरमीत वर्मा एवं नितिन श्रोत्रिय ,सपना खड़का, मोनिका यादव, महेश बेदी, सुजाता बेदी, नरेश बेदी, रानी राजपूत, गीता देवी, प्रकाश रुवाली, राजबहादुर श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, सचिन राजपूत, विक्रांत यादव, रज्जो देवी, सुरेंद्र ठाकुर, मंगल वर्मा, निखिल ठाकुर, तुषार शर्मा, सौरभ शर्मा, राजा पंडित, राकेश, रामप्रसाद शर्मा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story