टिहरी में शिवपुरी के पास गंगा नदी में बहे दिल्ली के दो युवक, तलाश जारी
टिहरी, 22 सितंबर (हि.स.)। शिवपुरी के पास दो युवक गंगा नदी में नहाते समय अनियंत्रित होकर तेज बहाव में आकर बह गए। दोनों की तलाश में एसडीआरएफ टीम सर्च अभियान चला रही है।
बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक आकाश (23) व संदीप (23) निवासी ओखला, न्यू दिल्ली साथी सचिन, निवासी मज़दूर कल्याण कैम्प, दिल्ली व राजीव चौधरी, निवासी साकेत दिल्ली और महेश निवासी शक्ति विहार मीठापुर, दिल्ली के साथ रात्रि में क़रीब दो बजे शिवपुरी आयी थे। सबमिट होटल से आगे नीचे गंगा किनारे नहाने लगे। इस दौरान आकाश और संदीप पानी के तेज बहाव में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ, डीप डाइविंग टीम और जल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस दोनों की सर्चिंग के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।