मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत युवक के महिला भेष में आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
मसूरी, 18 अक्टूबर (हि. स.)। मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत 22 वर्षीय युवक ने महिला के भेष में रस्सी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अजीबोगरीब तरीके से की गई आत्महत्या से हर कोई हैरान रह गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मृतक युवक अनुकूल रावत लिपस्टिक और बिंदी लगाकर श्रृंगार किया और स्त्री का परिधान धारण किये हुए था। जिसको लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने अकादमी में मृतक के साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। इसके अलावा पुलिस उसके डिजिटल फुटप्रिंट चेक कर रही है। जिसके बाद पुलिस उनसे भी पूछताछ कर आत्महत्या की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक अनुकूल रावत लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में मल्टी टास्क डिपार्टमेंट में कार्यरत था। बुधवार देर शाम को ड्यूटी कर कमरे पर गया था परन्तु सुबह काम पर नहीं आया। जिसके बाद मृतक के सहपाठियों ने उसको बहुत आवाज दी परंतु कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद अकादमी प्रशासन ने मसूरी पुलिस को मामले की सूचना दी।
मसूरी पुलिस कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में अकादमी पहुंची और मृतक युवक के कमरे का कुंडी खटखटाया गया। जिसके बाद कोई जबाब ना मिलने पर पुलिस की ओर से कमरे के दरवाजे को तोड़कर खुलवाया गया। जहां पर मृतक अनुकूल रावत लडकी के वेषभूषा में रस्सी के सहारे लटका हुआ था। पुलिस की ओर आ विडियोग्राफी कर मृतक के शव को उतारा गया वहीं कमरे को भी खंगाला गया।
बता दें कि 06 महीने पूर्व अज्ञात कारणों के चलते पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपिस्टिक लगाकर लड़की का वेश धरकर फंदे से लटककर आत्महत्या की थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
मसूरी केातवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 22 वर्षीय अनुकूल रावत पुत्र विपेद्र सिंह रावत रावत निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल की ओर से अकादमी मसूरी में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की ओर से दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा। उक्त दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया। जिसकी वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी की गई। मुतक की ओर से लडकी की वेषभूषा धारण कर चुडिया और बिंदी लगाकर लडक़ी का मेकअप किया हुआ था।
उन्होंने बताया कि मृतक अनुकूल रावत एलबीएस मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत थे। अपने सरकारी आवास में अकेले रहता था। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।