नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए युवक का पेड़ से लटका मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए युवक का पेड़ से लटका मिला शव


हरिद्वार, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए युवक का शव रविवार को पेड़ से लटका मिला है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत रविवार को कांवड मार्ग स्थित आम के पेड़ से शव लटका होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रांत कुमार पुत्र यशवीर सिंह निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि विक्रांत नौकरी की तलाश में हरिद्वार गया था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story