टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में डूबे युवक का शव बरामद
देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में डूबे युवक का शव शनिवार को एसडीआरएफ ने बरामद किया है। युवक शुक्रवार को नदी में डूबा था। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को कैंट थाना क्षेत्रांतर्गत टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में एक युवक डूब गया था। जानकारी होने पर पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नदी में संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया परंतु युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार को पुन: एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक की पहचान रितेंद्र राणा (22) पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी आकाशदीप कॉलोनी गढ़ी कैंट देहरादून के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।