गंग नहर में डूबे युवक का मिला शव

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 23 अप्रैल (हि.स.)। बीते रोज गंगनहर में डूबे युवक का शव मोहम्मदपुर गंगनहर झाल से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के रुड़की के ढंडेरा राजविहार कालोनी निवासी (22) आर्यन त्यागी पुत्र सुक्कन त्यागी मंगलवार की देर शाम अपनी गुरुकुल से परचून की दुकान से घर के लिए चला, किन्तु घर नहीं लौटा। युवक की बाइक गंगनहर पर डिवाइडर पर मिली थी। बताया गया कि युवक गंगनहर में इसी दौरान अचानक गिर गया। परिजन युवक की तलाश में रात भर लगे रहे। बुधवार की सुबह युवक का शव गंगनहर झाल पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जिसके चलते रात भर उसके परिजन उसे तलाशते रहे।

बुधवार सुबह सूचना मिली कि आर्यन का शव मोहम्मदपुर गंगनहर झाल पर पड़ा है। पुलिस ने आर्यन के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story