नैनी झील से सेवानिवृत्त कर्मी का शव बरामद

नैनी झील से सेवानिवृत्त कर्मी का शव बरामद
WhatsApp Channel Join Now
नैनी झील से सेवानिवृत्त कर्मी का शव बरामद


नैनीताल, 10 अप्रैल (हि.स.)। नैनी झील से बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त निकटवर्ती भवाली के श्यामखेत निवासी 61 वर्षीय रमेश चंद्र आर्य पुत्र स्वर्गीय उम्मेद राम आर्य के रूप में हुई है।

थाना तल्लीताल पुलिस को आज सूचना मिली कि एक व्यक्ति झील में डूबा हुआ है। इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झील से निकाल कर झील के किनारे रखा। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से बात करने पर उसके परिजनों से मृतक की शिनाख्त हुई। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।

मृतक के जल संस्थान में कार्यरत बड़े पुत्र राजेंद्र कुमार के अनुसार मृतक बीते अक्टूबर माह में भवाली में वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में अर्दली के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अभी पेंशन नहीं लगी थी। कुछ फंड भी रुके हुए थे। मंगलवार को इससे संबंधित कार्य बताकर जिला कोषागार आये थे। तब से घर नहीं लौटे थे। नशे के भी आदी थे। आज उनके झील से शव बरामद होने से परिजन भी स्तब्ध हैं। परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story