गदेरे में बहे युवक का शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now
गदेरे में बहे युवक का शव बरामद


देहरादून, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी जनपद के कुमराड़ा गांव के पास गदेरे में बहे युवक का शव मंगलवार को एसडीआरएफ ने ढूंढ निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

दरअसल, कुमराड़ा गांव के मुंडरा गाड में एक व्यक्ति के बहने की सूचना एसडीआरएफ को मिली। एसडीआरएफ टीम एएसआई पविंद्र धस्माना के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत कर गदेरे में बहे युवक का शव ढूंढ निकाला। मृतक की पहचान अरविंद (32) पुत्र राजेंद्र निवासी कुमराड़ा उत्तरकाशी के रूप में हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story