गंग नहर में कूदी महिला का शव झाल से बरामद
हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)। रविवार को पिरान कलियर में गंग नहर में कूदी महिला का शव आज दोपहर आसफ नगर झाल में तैरता हुआ मिला है। महिला अपने पति व ससुरालियों के साथ दरगाह साबिर पाक में जियारत करने आई थी।
पुलिस के अनुसार रविवार को शबीना (25 वर्ष) पत्नी आफताब निवासी जंदरपुर, कोतवाली देहात जिला बिजनौर(उत्तर प्रदेश) अपने पति और ससुराल वालों के साथ दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आई थी। रात होने पर सभी लोग दरगाह के पास ही रुक गए। कुछ देर बाद पास सो रहे परिजन ने देखा महिला वहां नही है। तलाश में निकले परिजन नई गंगनहर के स्टील गर्डर पुल पर पहुंचे तो वहां इकट्ठे लोगों ने बताया कि अभी-अभी एक महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगनहर में गोताखोरों,व जल पुलिस की मदद से महिला की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया। सोमवार दोपहर को एक महिला का शव असफ़नगर झाल पर मिला है जो, उक्त महिला का बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि झाल में मिले महिला के शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को सूचना दे दी गई है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।