जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
देहरादून, 10 मई (हि.स.)। रायपुर थाना के अंतर्गत ओखला गांव के जंगल में शुक्रवार को पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस मौत के सही कारणों की जांच कर रही है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय डाेभाल ने रायपुर थाना पुलिस को सूचना दी कि ओखला गांव के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और शिनाख्त कराई तो रायपुर थाना क्षेत्र से गुमशुदा गौरव डोभाल (28) पुत्र भरोसेलाल निवासी सरकारी जंगलात कॉलोनी किद्दूवाला थाना रायपुर देहरादून के रूप में हुई। उसके परिजनों ने रायपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।