भीमताल झील में तैरता मिला युवती का शव

WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल, 07 जून (हि.स.)। नैनीताल जनपद की पर्यटन नगरी भीमताल में शनिवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब झील में एक अज्ञात युवती का शव तैरता मिला। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला की आयु लगभग 25 से 26 वर्ष के बीच आंकी जा रही है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों व काम पर जा रहे राहगीरों ने झील में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और झील से शव निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

भीमताल के थाना प्रभारी गगनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास आरंभ कर दिए हैं तथा आसपास के थानों को भी इस संबंध में सूचित किया गया है। पुलिस के अनुसार मृतका का पहनावा व अन्य आधारों पर वह हिंदू प्रतीत हो रही है। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट आदि के निशान नजर नहीं आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story