डीडीआरएफ दल ने पूरा किया पर्वतारोहण का विशेष प्रशिक्षण
गोपेश्वर, 05 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले में गठित डीडीआरएफ दल के 26 सदस्यों को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में 28 दिनों का विशेष बेसिक पर्वतारोहण कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। पर्वतारोहण संस्थान में नौ मार्च से पांच अप्रैल तक इस कोर्स का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद चमोली की विकट भौगोलिक परिस्थिति एवं आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता के दृष्टिगत चमोली जिला प्रशासन की ओर से वर्ष 2023 में जनपद आपदा मोचन दल (डीडीआरएफ) का गठन किया गया।
डीडीआरएफ दल के 26 सदस्यों का दल 10 से 29 जुलाई 2023 तक 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन दल, गदरपुर, उधम सिंह नगर में 21 दिवसीय प्रशिक्षण पहले ही पूरा कर चुका है। इस दल ने विगत मानसून अवधि में आपदा प्रबंधन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।