डीएवी पब्लिक स्कूल ने जीती जिला बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप
- बालिका वर्ग में आचार्यकुलम की टीम बनी चैंपियन
हरिद्वार, 26 मई (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र में आयोजित जिला बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल और बालिका वर्ग में आचार्यकुलम की टीम ने जीत दर्ज की। जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर-16 जिला बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला डीपीएस और डीएवी के बीच खेला गया जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल ने 46/8 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल और आचार्यकुलम के बीच खेला गया। जिसमें आचार्यकुलम ने 28/21 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए।
इस अवसर पर उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष महेश जोशी, नेहरू युवा केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष पदम प्रकाश, कुलदीप, सुखबीर, आलोक सिंह, प्रेम चौहान, शिवम आहूजा, लक्ष्य शर्मा, मनोरम शर्मा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।