दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में खाई में दो युवक गिरे, एक की मौत

दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में खाई में दो युवक गिरे, एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में खाई में दो युवक गिरे, एक की मौत


दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में खाई में दो युवक गिरे, एक की मौत










































देहरादून, 04 मई (हि.स.)। जनपद देहरादून- त्यूंणी से आगे निमगा में दो युवक देर रात्रि खाई में गिर गए। इसमें से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार रात्रि लगभग 01:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून की ओर से एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि त्यूंणी से लगभग 25 किमी आगे दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में रोड निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान 02 युवक असंतुलित होकर खाई में गिर गए। इस सूचना पर पोस्ट त्यूंणी से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घटना राजस्व क्षेत्र की है।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने खाई में गिरे 21 वर्षीय हिमांशु पुत्र संजू निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को तो घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल त्यूंणी भेज दिया जबकिं दूसरे युवक का कुछ पता नही चल पाया।

इसके बाद एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और घनघोर अंधेरे के बीच गहरी खाई में उतरकर सर्चिंग की। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने दूसरे युवक 27 वर्षीय विकास पुत्र सतपाल निवासी इंद्रावली कल्याणपुर, सहारनपुर-उत्तरप्रदेश का शव भी ढूंढ निकाला। टीम ने बॉडी बैग के माध्यम से युवक के शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर ग्राम प्रहरी के सुपर्द कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story