हरिद्वार पहुंची ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा का स्वागत

हरिद्वार पहुंची ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार पहुंची ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा का स्वागत


हरिद्वार, 06 अप्रैल (हि.स.)। संत रविदास के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में जालंधर से हरिद्वार की निर्मला छावनी स्थित गुरु रविदास आश्रम पहुंची ऐतिहासिक दमड़ी यात्रा का जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राजवीर सिंह कटारिया, दिनेश कुमार शर्मा, राजेंद्र कटारिया, विशाल राठौर,सोनू लाठी, बृजेश कुमार, भोला शर्मा, अशोक कटारिया, अंकुश शेरशाल, विजयपाल सिंह, प्रवीण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग आदि ने वाल्मीकि चौक पर यात्रा में शामिल संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

समाजसेवी राजवीर सिंह कटारिया एवं बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार ने कहा कि गुरु रविदास महाराज के जीवन आदर्शों से समाज को प्रेरणा मिलती है। गुरु रविदास महाराज ने समाज उत्थान में अपना योगदान दिया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि गुरु रविदास महाराज ने अपनी वाणी और विचारों से समाज को समरसता का संदेश दिया। स्वागत के उपरांत संत निर्मलदास महाराज, संत इन्द्रदास शेखे एवं बहन संतोष की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा के रूप में यात्रा हरकी पैड़ी पहुंची और गंगा आरती एवं दर्शन के उपरांत वापस निर्मला छावनी स्थित गुरु रविदास आश्रम आकर संपन्न हुई।

इस अवसर पर आश्रम में अखण्ड पाठ, कथा कीर्तन एवं संत समागम का आयेाजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संत एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story