डीपीएस दौलतपुर में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार, 20 जुलाई (हि.स.)। डीपीएस दौलतपुर में शनिवार को इंटर हाउस नृत्य प्रतियोगिता ‘नृत्य-रंजन’ का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ निर्णायक गण दीपमाला शर्मा व कमल कुमार और विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थीयों ने छह रसों (रौद्र, वीर, वात्सल्य, श्रृंगार, भक्ति और भयानक) को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। विद्यालय के सभी छह हाउस के रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। निर्णायक गण ने प्रतिभागियों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की और छात्रों को हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्णायकों द्वारा प्रथम रावी हाउस, द्वितीय गंगा हाउस व सतलुज हाउस को तृतीय स्थान दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।