गंगा में बहे दलबीर का शव झील से बरामद
उत्तरकाशी, 29 अगस्त (हि.स.)। उत्तरकाशी स्थित गंगा नदी में बहे दलबीर गुसाईं का शव टिहरी झील टिहरी से बरामद हो गया है। बता दें कि गत 20 अगस्त को गंगा नदी से बह कर लापता हुए दलबीर सिंह गुंसाई, ग्राम कांकराडी, तहसील भटवाडी हाल निवास जोशियाड़ा, उत्तरकाशी का शव गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को चिन्यालीसौड़ झील से बरामद कर लिया। खोजबीन के दौरान लापता व्यक्ति के परिजन भी मौजूद थे। जिनके द्वारा शव की पहचान की गई। उक्त जानकारी आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।