इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल से देनी होंगी डेली ऑनलाइन डाटा रिपोर्ट

इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल से देनी होंगी डेली ऑनलाइन डाटा रिपोर्ट
WhatsApp Channel Join Now
इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल से देनी होंगी डेली ऑनलाइन डाटा रिपोर्ट


-सब सेंटर लेवल की एएनएम अलग-अलग मरीजों की सूची सीधे पोर्टल पर करेंगी अपलोड

-शहर व गांवो में फैल रही बीमारियों के बारे में ऑनलाइन रिपोर्ट हेल्थ ऑफिसर, प्रदेश सरकार, केंद्रीय हेल्थ विभाग तक पहुंचेगी डिटेल रिपोर्ट

गोपेश्वर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के किसी भी क्षेत्र में फैल रही बीमारियों के बारे में पता लगाने के लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल की शुरुआत की है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हेल्थ सेंटर की एएनएम संबंधित एरिया में बढ़ने वाली बीमारियों का केस बेस डेटा सीधे पोर्टल पर अपलोड करेंगी, जिस पर ध्यान रखते हुए जनपद, प्रदेश और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को उसके निवारण के लिए गंभीर कदम उठाने में सहूलियत होगी।

पोर्टल के बारे में जानकारी दिए जाने को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग चमोली की जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. उमा रावत ने ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, ब्लॉक कॉर्डिनेटर आशा कार्यक्रम, आशा फैसिलिटेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर को एक दिवसीय ट्रेनिंग दी। एसएमओ डॉ. उमा रावत ने इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल पर बीमारियों का रिकॉर्ड अपलोड करने की जानकारी दी।

जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि जिले के अलग-अलग एरिया में बीमारियों के लक्षण की पुष्टि होने पर सूचना ऑनलाइन माध्यम से हैल्थ विभाग को प्राप्त हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व बीमारियों का आंकड़ा हेल्थ ऑफिसर प्रदेश सरकार और केंद्रीय हेल्थ विभाग तक पहुंचने में करीब एक महीने का वक्त लगता था। ऐसे में बीमारियों के प्रकोप को कंट्रोल करने के लिए हेल्थ विभाग की ओर से गंभीर कदम उठाने में देर हो जाती थी। इसको ध्यान में रखते हुए हेल्थ विभाग ने इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफार्म पोर्टल पर मरीजों में होने वाली बीमारियों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने की हिदायत दी। जिससे की बीमारी के फैलने से पूर्व पता चल सके। बीमारी का निदान करने के लिए तत्काल कदम उठाये जा सके।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ, शैली यादव, आशीष सती, नरेन्द्र सिंह, अजय पुंडीर, उदय सिंह रावत चन्द्रकला ममगाई आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story