भेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
भेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन


भेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन


भेल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन


हरिद्वार, 01 नवम्बर (हि. स.)। बीएचईएल हरिद्वार में 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका विषय है “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” ।

इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा ने अपने संदेश में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी संस्थान की विश्वसनीयता को कम कर देता है । उन्होंने कहा कि एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम होने के नाते, हमारी कार्यशैली उच्चतम नैतिक मूल्यों के अनुरूप होनी चाहिए ।

इस उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से, एक साइकिल रैली ‘साइक्लोथॉन’ का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी वी. के. रायजादा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुख्य प्रशासनिक भवन (हीप) परिसर से प्रारम्भ होकर यह रैली, उपनगरी के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मुख्य प्रशासनिक भवन पर आकर समाप्त हुई। इस रैली में 50 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लेकर, सतर्कता जागरूकता के जन अभियान में अपना योगदान दिया ।

इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) रितेश कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं सतर्कता विभाग के सदस्य आदि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story