मतदाता जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली




हरिद्वार, 03अप्रैल (हि.स.)। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक तरह के आयोजन कर रहे प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत आज विकासखण्ड लक्सर में साईकिल रैली का आयोजन किया, जिसमें युवा कल्याण विभाग, महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों, बालाजी इण्टर काॅलेज की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

साइकिल रैली प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी के नेतृत्व में बाकरपुर से प्रारम्भ होकर कंकरखाता एवं भिक्कमपुर से होती हुई पुनः बाकरपुर आकर समाप्त हुई। इसमें 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य, बालाजी इण्टर काॅलेज द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गयी।

रैली में श्रीमती शबाली गुरूंग, जिला क्रीड़ा अधिकारी, मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, श्रीमती शीतल, विलास भारती, अर्जुन, कृष्णपाल, धूम सिंह, राॅकी चौहान एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story