साइबर ठगों ने जिलाधिकारी को भी नहीं बख्शा, फर्जी आईडी बनाकर की पैसे की मांग

WhatsApp Channel Join Now
साइबर ठगों ने जिलाधिकारी को भी नहीं बख्शा, फर्जी आईडी बनाकर की पैसे की मांग


चम्पावत, 13 अगस्त (हि.स.)। साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी को भी नहीं बख्शा। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की फोटो लगाकर उनके नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर अधिकारियों, कर्मियों व परिचित लोगों से साइबर अपराधी पैसे की मांग कर रहे हैं।

इस मामले में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने पुलिस साइबर सेल चंपावत में शिकायत दर्ज कराई है। जिलाधिकारी ने बताया कि उनके नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने जिले के अधिकारियों और आम लोगों से इस तरह के किसी भी मैसेज के झांसे में न आने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो वे झांसे में न आएं और तुरंत पुलिस साइबर सेल को सूचित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर से या अनाधिकृत नंबर से यदि किसी भी प्रकार के मैसेज अथवा रूपयों की मांग की जाती है तो, मैसेज के अनदेखी करें और उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें तथा इसकी शिकायत तत्काल साइबर पुलिस सेल में करें साथ ही उन्होंने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की है।

साइबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी के नाम पर पूर्व में भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर अधिकारियों से पैसे मांग की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / संजीव पाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story