निवेश करते समय सावधानी बरतें ग्राहक : डॉ. भटनागर

WhatsApp Channel Join Now
निवेश करते समय सावधानी बरतें ग्राहक : डॉ. भटनागर


हरिद्वार, 22 अगस्त (हि.स.)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोजेक्ट गौरव के तहत एसएमजेएन (पी.जी.) काॅलेज में आयोजित कार्यशाला के तीसरे दिन गुरुवार को विद्यार्थियों को म्यूचुअल फंड्स तथा निफ्टी के विषय में जानकारी दी गई।

तीसरे दिन के इस तकनीकी सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से आए मेंटर डॉ अंकुर भटनागर ने बताया कि ग्राहकों को निवेश करने से पूर्व योजना के सभी संबंधित दस्तावेज़ को सावधानीपूर्वक पढ़कर ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सोवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के विषय में भी समझाया। सत्र में यूको बैंक के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को बैंकों की प्रक्रिया समझायी गई।

विद्यार्थियों ने वित्तीय साक्षरता के लिए इस कार्यशाला के आयोजन हेतु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story