'गिर्दा' की 14वीं पुण्यतिथि पर सजेगा सांस्कृतिक मंच, 'आसां नहीं होता है गिर्दा होना' नाट्य का हाेगा मंचन
नैनीताल, 21 अगस्त (हि.स.)। जनकवि व प्रसिद्ध लोकगायक गिरीश तिवारी 'गिर्दा' की 14वीं पुण्यतिथि पर गिर्दा स्मृति मंच के तत्वावधान में 22 अगस्त को गिर्दा स्मृति समारोह आयोजित किया जाएगा। शाम चार बजे क्रांति चौक तल्लीताल से जनगीत गाते हुए मल्लीताल तक जुलूस निकलेगा।
आयोजकों ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दाैरान बताया कि सीआरएसटी इंटर कॉलेज में गिर्दा स्मृति मंच के साथ युगमंच नैनीताल, ताल साधना अकादमी नैनीताल और भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल की ओर से समसामयिक विषयों पर संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान गिर्दा स्मृति मंच की ओर से नाटक 'राजा के सींग' का नाट्य मंचन किया जाएगा। वहीं ताल साधना अकादमी गिर्दा के जनगीतों की प्रस्तुति ताे युगमंच नैनीताल 'आसां नहीं होता है गिर्दा होना' का मंचन करेगी। आयोजन में स्व. गिर्दा की धर्मपत्नी हेमलता तिवाड़ी, गिर्दा स्मृति मंच के पंकज भट्ट, तुहीनांशु तिवाड़ी, भारती जोशी, दिनेश उपाध्याय, पवन कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।