मुक्ति धाम में पानी की किल्लत, समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट से लगाई गुहार

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 11 जून (हि.स.)। गर्मियों का सीजन शुरु होते ही शहर में पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा है। मुक्ति धाम समिति स्थल, राजपुरा के अध्यक्ष रामबापू जायसवाल ने हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट एबी बाजपेई को एक ज्ञापन सौंपकर पानी की किल्लत से जूझ रहे मुक्ति धाम स्थल के निवासियों को निजात दिलाने की गुहार लगाई है। जायसवाल ने कहा कि राजपुरा मुक्तिधाम स्थल पिछले 20 दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. लिहाजा अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोग और यहां मौजूद सेवादारों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पानी की कमी के चलते सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। राम बापू जायसवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट से इस समस्या का समाधाम करने की गुहार लगाई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की जल्दी ही पानी की किल्लत दूर कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story