शत-प्रतिशत मतदान जागरूकता के लिये सीआरएसटी के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
नैनीताल, 11 अप्रैल (हि.स.)। नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कालेज के छात्रों ने गुरुवार को जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे के निर्देशों पर बैनर, पोस्टर, तख्तियों और स्लोगनों के साथ नगर में मतदान के प्रति जागरूकता रैली निकाली।
मल्लीताल बड़ा बाजार, जय लाल साह बाजार, रिक्शा स्टैंड आदि क्षेत्रों में निकाली गयी रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इससे पूर्व रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से करते हुए प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए विश्वास जताया कि मत प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्रों का यह अभियान अपने इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करेगा।
रैली में राजेश कुमार, मनीष साह, रितेश साह, राजेश लाल, ललित जीना, शैलेंद्र चौधरी, हिमांशु जोशी, तारा जोशी व गीता बिष्ट आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।