सीआरएसटी इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया पूर्व प्रबंधक का 101वां जयंती महोत्सव

सीआरएसटी इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया पूर्व प्रबंधक का 101वां जयंती महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
सीआरएसटी इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया पूर्व प्रबंधक का 101वां जयंती महोत्सव


नैनीताल, 10 जून (हि.स.)। नैनीताल के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय चन्द्र लाल साह ठुलघरिया का 101वां जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य मोहन लाल साह तथा विशिष्ठ अतिथि महेश लाल साह के साथ दिनेश लाल साह, विनय साह डॉ. नारायण सिंह जंतवाल व महेंद्र पाल आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विद्यालय के प्रबंधक अनूप साह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र अपनी हॉबी को अपना पेशा बनाकर उपलब्धियों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपने परिवार की ओर से विद्यालय को पांच लाख की धनराशि दान स्वरुप प्रदान की। मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने पुष्पा दरम्वाल, हेमा जोशी, भावना कांडपाल के निर्देशन में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के पूर्व छात्र और रंगकर्मी जहूर आलम को राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत होने पर विद्यालय ने सम्मानित किया। राजीव लोचन साह, पर्यावरणविद् विनोद पांडे, इरशाद नजर खान, पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल आदि ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, सिद्धार्थ साह, दीपा साह, अल्का साह, प्रांजल साह, बीना साह, राजेश साह, विनय साह, शैलेंद्र साह, जगदीश बवाड़ी, अनित साह, तुलसी साह, शैलेंद्र चौधरी, ललित जीना, रितेश साह, राजेश कुमार, आशा रौतेला, राजेश लाल, गौरव भाकुनी, लीला जोशी, मनीष साह, तारा जोशी, गीता बिष्ट, अमित आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. सोबन बिष्ट ने किया।

मोबाइल फोटोग्रॉफी के विजेता हुए पुरस्कृत

जयंती महोत्सव के अवसर पर मोबाइल फोटोग्रॉफी के दिव्यांशु भट्ट, नम्रता चंद्रा, दिशा कत्यूरा, कमल कुमार, विनीत कुमार आदि विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महेंद्र बिष्ट, हिमांशु जोशी एवं कल्याण सिंह सजवाण ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया। साथ ही नितिन बिष्ट व आयुष आर्या को पांच-पांच हजार, हर्षित रावत, को 15000, दिगम्बर कन्नौजिया को 20 हजार, धीरज कुमार, लोकेश सिंह, मोहित कुमार, राहुल कुटलाकोटी, उदय बिष्ट व सूरज आर्या को एक-एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति भेंट की गयी। इसके अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये कविता गंगोला, प्रदीप मेहता, जीवंती भट्ट को सम्मानित किया गया। वहीं नेचर वॉक के दौरान सराहनीय कार्य के लिये नंदा देवी साह, अरशी अहमद एवं संदीप सिंह सूद को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story