वात्सल्य योजना: मंत्री रेखा आर्या ने 3.23 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की

WhatsApp Channel Join Now
वात्सल्य योजना: मंत्री रेखा आर्या ने 3.23 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की


देहरादून, 31 मई (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत अप्रैल और मई माह के लिए कुल 3 करोड़ 23 लाख 19 हजार रुपये की धनराशि लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरित (डीबीटी) की।

शनिवार को कैंप कार्यालय पर धनराशि लाभार्थियों की खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) करने के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना में प्रदेश सरकार 2020 से ही कोरोना महामारी के समय अभिभावकों को खो देने वाले बेसहारा बच्चों को प्रति माह ₹3000 की सहायता राशि देती है। इस योजना के तहत मार्च 2025 तक का धन पहले ही जारी कर दिया गया था।

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि अप्रैल में 5415 लाभार्थियों को कुल 1 करोड़ 62 लाख 45 हजार रुपये शनिवार को जारी किए गए हैं, जबकि मई महीने के लिए कुल 5358 लाभार्थियों काे 1 करोड़ 60 लाख 74 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है।

इस योजना के तहत लाभार्थी के 21 वर्ष के हो जाने या बालिका लाभार्थियों के विवाह या लाभार्थी के सेवायोजित हो जाने के बाद वह योजना से बाहर हो जाते हैं।

इस अवसर पर सीपीओ अंजना गुप्ता और डिप्टी सीपीओ राजीव नयन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story