हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार और एक फरार

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार और एक फरार


हरिद्वार, 13 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस की बीती देर रात कोतवाली मंगलौर क्षेत्र की नहर पटरी के नजदीक नसीरपुर कलां-पुरकाजी मार्ग पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश काे गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी है।

हरिद्वार पुलिस कप्तान के वाचक विपिन पाठक ने बताया कि बदमाश के कुछ दिन पूर्व कोतवाली मंगलौर के लिबब्हरेडी लूट मामले में लिप्त थे। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश का नाम मेहराज (50वर्ष) पुत्र कमरुद्दीन निवासी गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ है, जिसको उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story