दूसरे राज्यों के अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा : अभिनव कुमार
हरिद्वार, 04 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार सोमवार को हरिद्वार पहुंचे और जनपद के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात मीडिया से अपना विजन साझा किया।
नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अभिनव ने कहा कि अपराध व कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले अपराधियों ने अपनी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने डीजीपी को जिले की अपराध, मुकदमों और कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी। एसपी क्राइम और यातायात अजय गणपति ने जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए प्लान बताया।
पुलिस महानिदेशक अभिनव ने पत्रकारों को बताया कि हरिद्वार प्रदेश का महत्वपूर्ण और बड़ा जिला है। नया राज्य के बनने के बाद प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है, लेकिन इसके साथ ही उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से अपराधियों ने उत्तराखंड का रुख किया है। उन्होंने कहा कि मुझसे पूर्व भी कई अधिकारियों ने अच्छे कार्य किए हैं। उन प्रयासों को निरन्तर जारी रखते हुए यह प्रयास किया जाएगा कि उत्तराखंड पुलिस देश की नंबर वन पुलिस बनकर उभरे।
उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते हुए विभाग की महिला पुलिसकर्मियों के प्रति भी अच्छा माहौल बनाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी और अधिकारी ईमानदारी से कार्य करें और अपना व्यवहार अच्छा रखें। जोशीमठ और उत्तरकाशी सुरंग हादसे का हवाला देते हुए डीजीपी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पुलिस को और ज्यादा चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। पर्यावरण प्रदूषण कम करने की दिशा में भी पुलिस सक्रिय रूप से काम करेगी जिसके तहत थाने, चौकियाें में सोलर पावर प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, पुलिस अधीक्षक अपराध अजय गणपति, नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर समेत जिले के सभी अधिकारी और थाना कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।