पार्किंग की पर्ची को लेकर हरियाणा के पर्यटकों ने पार्किंग मैनेजर को रौंदा, मौत

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा से आए पर्यटकों ने दीनदयाल पार्किंग में पर्ची काटने को लेकर हुए विवाद में पार्किंग मैनेजर को कार से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल पार्किंग मैनेजर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सहदेव कुमार पुत्र बलवीर सिंह, निवासी बहादराबाद, हरिद्वार के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत निवासी विशाल और सूरज अपनी कार से हरिद्वार पहुंचे थे। पार्किंग शुल्क को लेकर जब पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार ने पर्ची काटने की बात कही, तो इस पर पर्यटकों से कहासुनी हो गई। पर्ची काटने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि कार चालक ने गाड़ी तेजी से आगे बढ़ाते हुए सहदेव कुमार को कुचल दिया।

पार्किंग कर्मी को कुचले जाने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों व कर्मचारियों की मदद से गंभीर रूप से घायल सहदेव कुमार को तत्काल जौली ग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने कार सवार आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश और घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story