मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय गैंग लीडर समेत दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपितों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के एसएसपी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए श्यामपुर थाना पुलिस ने नगर क्षेत्र में संगठित गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त शिवा उर्फ लड्डू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक जनवरी को शिवा उर्फ लड्डू गैंग के तीन आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित शिवा उर्फ लड्डू पुत्र महेन्द्र, निवासी ग्राम कांगड़ी, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार (गैंग लीडर) को उसके निवास से हिरासत में लिया। जबकि दूसरे आरोपित मदन शर्मा निवासी हरिपुरकलां, थाना रायवाला, देहरादून को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया।

इसके साथ ही गैंग के अन्य फरार सदस्य की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है तथा सर्विलांस टीम को भी अलर्ट किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story