नए साल की पार्टी विवाद में युवक को बेरहमी से पीटा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। उपनगरी कनखल में नए साल के जश्न के बीच कुछ युवकों ने एक युवक को पीटकर उसे अधमरा कर दिया। मारपीट करने वाले युवकों से जान बचाने के लिए पीड़ित सड़क किनारे खड़ी एक कार के नीचे घुस गया, लेकिन आरोपित उस पर जमकर लात-घूसें व पत्थर बरसाते रहे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक बेरहमी से युवक को पीटते दिख रहे हैं। कॉलोनीवासियों को आता देख हमलावर युवकों का गुट मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार घटना 31 दिसंबर की रात की है। बताया जा रहा है कि कनखल क्षेत्र में कुछ युवक नए साल की पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान उनके बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। इसके बाद कुछ युवकों ने अनुराग उर्फ बिट्टू निवासी लाटोवाली कनखल को भैरव मंदिर के पास घेर लिया। चारों तरफ से घेरकर युवकों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उसके नीचे गिरने के बाद भी उस पर लात घूंसों से वार करते रहे।

जान बचाने के लिए अनुराग सड़क किनारे खड़ी एक कार के नीचे घुस गया, लेकिन मारपीट करने वाले युवक नीचे गिरने के बाद भी उस पर लात घूंसे बरसाते रहे। युवकों ने पत्थर उठाकर नीचे लेटे अनुराग पर कई वार किए। नीचे गिरने के बाद वो गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।

शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग बाहर आए। लोगों को अपनी ओर आता देख हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। इस बीच वहां खड़े एक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं कनखल पुलिस का कहना है कि घायल युवक की हालत ठीक है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story