क्रिकेटर मोहम्मद शमी पहुंचे नैनीताल
नैनीताल, 25 नवंबर (हि.स.)। विश्वकप क्रिकेट मुकाबलों में भारत की ओर से खेलते हुये दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से अधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी शनिवार को अचानक नैनीताल पहुंचे। वह यहां नगर के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज में बोर्डिंग में रहने वाली अपनी भतीजी को लेने पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद विद्यालय में उनके पहुंचने की खबर हर ओर फैल गयी और विद्यालय कर्मियों के साथ बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ में लग गये।
बताया गया है कि इस दौरान विद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम चल रहा था। उन्हें भी वहां ले जाया गया। यहां विद्यालय प्रबंधन से जुड़े सिस्टर एल्सी, सिस्टर शीबा, प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, सिस्टर इलाइन, सिस्टर कैनोला, सिस्टर अनीमा, सिस्टर श्रेयल व सिस्टर मारिया तथा संदीप सिंह, बीना रावल, आरती सिंह, आस्था शर्मा, नमिता अधिकारी, अर्जुन बोरा आदि शिक्षक आदि ने उनका स्वागत किया। सभी ने उनके साथ फोटो खिंचवाये। बाद में उन्हें विद्यालय के कार्यालय में भी ले जाया गया, जहां उन्होंने नैनीताल के अपने आगमन को सुखद बताया। बताया गया है कि उनकी भतीजी 7वीं कक्षा की छात्रा है। वह करीब 2 बजे विद्यालय पहुंचे और करीब पौने तीन बजे यहां से लौट गये।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।