कोटी में क्रिकेट शुरू उद्घाटन मैच उपनल क्लब ने जीता

कोटी में क्रिकेट शुरू उद्घाटन मैच उपनल क्लब ने जीता
WhatsApp Channel Join Now
कोटी में क्रिकेट शुरू उद्घाटन मैच उपनल क्लब ने जीता


-26 टीमें मैचों में लेंगी हिस्सा, विजेता टीम को मिलेंगे 31 हजार

नई टिहरी, 28 फरवरी (हि.स.)। टीएचडीसी द्वारा युवाओं की जरूरत के अनुरूप खेल मैदान तैयार किए जाने के बाद अब 13 साल बाद कोटी में क्रिकेट मैचों की शुरूआत बुधवार से हो गई है। क्रिकेट मैचों का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी ने की। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान को अंर्तराष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। शुभारंभ पर हुआ उद्घाटन मैच 27 रनों से उपनल क्लब ने जीता।

उद्घाटन मैच बिग बॉडर और उपनल क्लब के बीच खेला गया। बिग बॉडर ने टॉस जीत कर फील्डिंग ली। बल्लेबाजी करते हुए उपनल की टीम में सबसे अधिक रन बीरेन्द्र ने 37 और राहुल ने 24 रन बनाये बनाते हुए कुल 136 रन बनाये। बिग बॉडर के बॉलर प्रशांत ने 3 ओवर में 2 विकिट लिये। उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए बिग बाडर की 109 रन पर सिमट गई और उपनल क्लब ने मैच 27 रनों से अपने नाम किया।

कोटी स्पोर्टस क्लब के संयोजक कुलदीप पंवार ने बताया कि बुधवार को टीएचडीसी के ईडी एलपी जोशी व अपर महाप्रबंधक प्रशासन डॉ एएन त्रिपाठी के हाथों मैचों का शुभारंभ करवाया गया है। इसके साथ 13 सालों के बाद कोटी में क्रिकेट मैचों को शुरू किया गया है। मैच में 26 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मैच के दौरान पुराने रिटायर खिलाड़ियों को यहां पर सम्मानित करने का भी काम किया जायेगा। मैच में विजेता को 31 हजार व उपविजेता को 21 हजार का नकद इनाम के साथ प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान की जायेगी।

इसके अलावा क्रिकेट की विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अतिरिक्त रूप से पुरूस्कृत किया जायेगा। संयोजक कुलदीप सिंह पंवार व अध्यक्ष मनोज रावत ने कहा कि मैच में इंटर नेशनल नियमों का पालन होगा।

इस मौके पर सचिव मनीष रावत, बोट यूनियन अध्यक्ष बीरू नेगी, सचिव गबर पंवार, व्यापार मंडल सचिव गोपाल रतूड़ी, कानूनी सलाहकार शांति प्रसाद भट्ट, अमित राणा, नरेंद्र रावत, दिनेश, सुरेंद्र, प्रदीप, आशीष, प्रवीण, जितेंद, प्रमोद, अनूप, कवल, अंकित, लोकमान आदि मौजूद रहे।

प्रदीप डबराल /हिन्दुस्थान समाचार//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story